*अंतर जनपदीय पुलिस और वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का किया गया भव्य समापन*
पौड़ी - (गढ़ निनाद ब्यूरो) 22-9-2019श्रीनगर गढ़वाल स्थित एसएसबी की धोबीघाट फायरिंग रेंज में 17वीं अंतर जनपदीय पुलिस और वाहिनी राइफल एवं रिवाल्वर शूटिंग प्रतियोगिताओं का भव्य समापन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी गढवाल रहें। उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश की 19 टीमों के 245 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
*रायफल शूटिंग 100 गज में*
1- कानि0 उधीर कुमार ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- पीसी नीरज कुमार ए0टी0एस0 हरिद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*200 गज रायफल शूटिंग में*
1- कानि0 शरद कोहली आई0आर0बी0 द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- हे0 कानि0 पीताम्बर दत्त पिथोैरागढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*300 गज रायफल शूटिंग में*
1- कानि0 योगेश सिंह ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- पीसी गोपाल सिंह बिष्ट आई0आर0बी0 द्वितीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*300 गज स्नेप शूटिंग में* 1- कानि0 प्रशान्त रावत ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
2- कानि0 सचिन ए0टी0एस0 हरिद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग*
*15 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में*
1- कानि0 राजीव कुमार ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
2- कानि0 महिपाल ए0टी0एस0 हरिद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*2- 25 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में* 1- कानि0 राजीव कुमार ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2- कानि0 महिपाल ए0टी0एस0 हरिद्वार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*30 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में* 1- कानि0 महिपाल ए0टी0एस0 हरिद्वार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 2- पीसी गोपाल सिंह बिष्ट आई0आर0बी0 द्वितीय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*50 गज रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में* 1- पीसी गोपाल सिंह बिष्ट आई0आर0बी0 द्वितीय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 2- कानि0 जितेन्द्र सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
*बेस्ट फायरर कानि0 महिपाल ए0टी0एस0 हरिद्वार रहे।* ओवर आल रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में ए0टी0एस0 हरिद्वार 454 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे। ओवर आल रायफल शूटिंग प्रतियोगिता में आई0 आर0 बी0 द्वितीय 315 अंको के साथ द्वितीय स्थान पर रहे। ओवर आल रिवाल्वर/पिस्टल शूटिंग में ए0टी0एस0 हरिद्वार 449 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे।