देहरादून - 22 सितम्बर
बैंक ऑफ बड़ौदा इंदिरा नगर शाखा देहरादून में सीनियर मैनेजर हैं। मैनेजर जुनैद खान को सी बी आई ने पचास हजार रुपये की रिश्वत लेते शनिवार शाम रंगे हाथ गिरफ्तार किया। उससे वसंत विहार स्थित सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। मैनेजर के आइएसबीटी के पास स्थित घर पर छानबीन की जा रही है। सीबीआई ने उसके घर से कई दस्तावेज़ ज़ब्त किए गए हैं। आरोपित बैंक मैनेजर को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार अमित कुमार शर्मा दून कंसल्टेंसी फर्म चलाते हैं। यह फर्म विभिन्न बैंकों के लिए रिकवरी का काम करती है, जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल है। कुछ दिन पहले रिकवरी के बदले बैंक ने 19 और 20 सितंबर को फर्म को आठ लाख रुपये का पेमेंट किया। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में तैनात रिकवरी सेल के मैनेजर जुनैद खान ने अमित से कहा कि वह उन्हें पचास फीसदी कमीशन नहीं देगा तो आगे से उसे रिकवरी का काम नहीं मिलेगा। अमित ने तत्काल पैसे देने में असमर्थता जताई तो इस पर जुनैद ने कहा कि पचास हजार रुपये अभी दे दो, बाकी रकम बाद में ले लेगा। पचास हजार रुपये पर सहमति बनने के बाद शनिवार को जुनैद ने अमित को एस्ले हाल चौक पर बुलाया। मगर रिश्वत देने से पहले उसने सीबीआई को पूरा प्रकरण बता दिया। सीबीआई ने ट्रैप टीम तैयार की और एस्ले हाल चौक के पास जैसे ही जुनैद ने रकम हाथ में ली, सादे कपड़ों में आसपास तैनात सीबीआई के इंस्पेक्टर प्रशांत कांडपाल और नवनीत मिश्रा ने उसे दबोच लिया।
जुनैद से सीबीआई मुख्यालय में पूछताछ की जा रही है। इसके साथ इंस्पेक्टर सुनील लखेड़ा, मनींद्र चौधरी व एस एस मयाल की टीम ने देर शाम आइएसबीटी के पास स्थित उसके घर पहुंची, जहां उसके घर की सघन तलाशी ली गई।