देहरादून (गढ़ निनाद ब्यूरो) 22 सितम्बर 2019
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में बने देश के साउथ ईस्टर्न एशिया का एकमात्र 'आइस स्केटिंग रिंक' उपेक्षा की मार झेल रहा है। देश का एकमात्र इंडोर रिंक में इंटरनेशनल,नेशनल फ्रंट स्तर के आयोजन होने थे, वहां पिछले नौ सालों से मात्र एक आयोजन को छोड़कर कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ है।
महाराणा स्पोर्ट्स कॉलेज में वर्ष - 2011 में साउथ- ईस्टर्न एशियन विंटर गेम्स के लिए 80 करोड़ रुपये में इस आइस स्केटिंग रिंक को बनाया गया। इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे कि वर्ष - 2011 में साउथ - ईस्टर्न एशियन विंटर गेम्स के लिए 80 करोड़ रुपये में इस आइस स्केटिंग रिंक को बनाया गया था। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका ने हिस्सा लिया था। उसके बाद यहां पर्यटन विभाग ने स्पीड स्केटिंग कोर्स का संचालन किया जो जल्द खत्म हो गया।
(Source: Priyank Sharma Roller Skating Coach Photos) वर्ष 2011-12 में आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने ओपन स्केटिंग प्रतियोगिता कराई । दो-तीन वर्ष बाद रिंक को पर्यटन विभाग ने खेल विभाग को सौंप दिया । तब से यहां कोई आयोजन नहीं हुआ । करीब डेढ़ वर्ष पहले प्रदेश सरकार ने इसका जिम्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के संचालन के लिए स्पोर्ट्स स्टेडियम सोसायटी को सौंपा , लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। विश्वस्तरीय रिंक होने के बावजूद प्रदेश के खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए शिमला, हिमाचल प्रदेश का रुख करना पड़ रहा है। जिस रिंक से प्रदेश का मान सम्मान बढ़ना था प्रदेश सरकार के पास उसके संचालन के लिए कोई प्रभावी योजना न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।