देहरादून ब्यूरो
वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून द्वारा केन्द्रीय विद्यालय के छात्रों और शिक्षकों के लिए PRAKRITI कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिकों, छात्रों एवं शिक्षकों को एक साझा मंच पर लाना और वानिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक ज्ञान को समाज में विशेष रूप से छात्रों के माध्यम से प्रसारित करना है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 19 सितम्बर, 2019 को देश के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों के लगभग 100 शिक्षकों ने संस्थान का भ्रमण किया । डा0 ए0 के0 पाण्डेय, प्रमुख, विस्तार प्रभाग, वन अनुसंधान संस्थान ने अपने संबोधन में संस्थान और इसकी सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होनें बताया कि संस्थान किसानों, गैर सरकारी संगठनों, एस0 एच0 जी0, छात्रों और उद्यागों सहित विभिन्न हितधारकों को वानिकी अनुसंधान, विस्तार और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान करता है। उन्होनें उल्लेख किया कि संस्थान एफ0 आर0 आई0 डीम्ड विश्वविद्यालय के माध्यम से वानिकी शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्यरत है।
विश्वविद्यालय द्वारा वानिकी, लकड़ी प्रौद्योगिकी, सेलूलोज और कागज़ तथा पर्यावरण प्रबंधन में मास्टर पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। उन्होनें संस्थान के संग्रहालयों, हर्बेरियम, बम्बुसेटम और वनस्पति उद्यान का भी संक्षिप्त विवरण दिया। डा0 देवेन्द्र कुमार वैज्ञानिक-डी ने प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा प्रभाग के डा0 चरण सिंह, वैज्ञानिक-ई ने सभी का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर विस्तार प्रभाग की टीम श्री रामबीर सिंह वैज्ञानिक-डी, श्री विजय कुमार, ए0 सी0 एफ0 और श्री प्रीतपाल सिंह ने कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुत योगदान दिया।