ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हें मुन्नों ने दिया स्वच्छता का संदेश

देहरादून ब्यूरो - 20 सितम्बर

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हें-मुन्नों ने आज रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के परिसर में निकाली गई इस रैली के दौरान नन्हें-मुन्नों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी स्वच्छता का महत्व बताया। अपने छोटे-छोटे हाथों में स्वच्छता के संदेशों से भरे पोस्टर लेकर नन्हें-मुन्हें ने नारे लगाये।

खास बात यह रही कि रैली के दौरान नन्हें-मुन्नो ने ग्राफिक एरा के चेयरमैन प्रो0 (डॉ0) कमल घनशाला के साथ-साथ शिक्षकों, छात्रों और कर्मचारियों को बैच देते नजर आये। नन्हें-मुन्नों द्वारा खुद अपने हाथों से बनाए गए इन बैचों में स्वच्छता से जुड़े हुए संदेश भी लिखे थे।

नन्हें-मुन्नों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके लोगों को सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने और कार चलाते समय कूड़ा बाहर न फेंकने जैसे संदेश भी दिये।

इस मौके पर ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती शालीनी रावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के जिम्मेदार नागरिक होने के तौर पर हमें सिर्फ अपना घर ही नहीं बल्कि अपने आस-पास की जगह भी साफ रखनी चाहिये।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads