फकोट में बहुद्देश्यीय शिविर

फकोट में बहुउद्देशीय शिविर में 37 शिकायतें दर्ज 21 का डीएम ने किया मौके पर निस्तारण..
फकोट में बहुउद्देशीय शिविर
फकोट में बहुउद्देशीय शिविर 
वाचस्पति रयाल/नरेंद्र नगर। 
विकासखंड के मुख्यालय फकोट में जिलाधिकारी डॉक्टर वी षणमुगम के अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के बहुउद्देशीय शिविरों  का आयोजन किया गया। जिला अधिकारी डॉक्टर वी षणमुगम के निर्देश पर जिले स्तर के समस्त अधिकारी अपने-अपने विभाग की अद्यावधिक सूचनाओं के साथ इस बहुउद्देशीय शिविर में पहुंचे। बहुउद्देशीय शिविर में जिलाधिकारी डॉ वी षणमुगम ने विकासखंड के ग्रामीण इलाकों से आए लोगों की शिकायतों को सुना ।शिविर में दर्ज 37 शिकायतों में 21 शिकायतों का निस्तारण जिलाधिकारी ने मौके पर किया।नौर गांव के पूरण सिंह रावत ने आधार कार्डों में हुई गड़बड़ी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि इस शिविर में आधार कार्ड संशोधित करने का शिविर भी लगाया जाना चाहिए था, आगरखाल के किशोर कंडारी ने कहा कि एनएच 94 पर  दुकानदार जगह-जगह पेट्रोल और डीजल चोरी-छिपे बेच रहे हैं और उन पर कोई कार्रवाई शिकायत के बाद भी नहीं हो रही है उन्होंने ऐसे गोरखधंधा करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग जिलाधिकारी से की शिविर में आज जरूरतमंदों को अटल आयुष्मान कार्ड, विकलांग, विधवा, वृद्धा  प्रमाण पत्र बनाये गये। साथ ही लोगों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण  कराया गया। जिला होम्योपैथिक अधिकारी दीपा तिलारा बिष्ट ने इस मौके पर शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों और लोगों को डेंगू की जानकारी दीदवाई दो बूंद सभी को पिलाई जिलाधिकारी ने भी  इस मौके पर दो बूंद दवाई ली ताकि डेंगू जैसी बीमारी से निजात मिल सके। कई क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस तरह के शिविर लगाए जाने की प्रशंसा की है।शिविर में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, उप जिलाधिकारी युक्ता मिश्र, तहसीलदार दयाल सिंह भंडारी, एडिशनल एसपी स्वप्न किशोर सिंह, जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मोहम्मद आरिफ खान,डीएन तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी अविनाश भदोरिया ,मुख्य कृषि अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, सौर ऊर्जा अधिकारी मनोज कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पीएस रावत, सीएमएस डॉ मनोज बहुखंडी ,खंड विकास अधिकारी एसएस राणा, खंड शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा, जनप्रतिनिधियों में कमल सिंह रावत, वीर सिंह ,पूर्ण सिंह रावत ,अजय धमांदा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुसाईं, सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads