पाक और चीन के होश उड़ाने भारत आया पहला राफेल

नई दिल्ली - ब्यूरो

पाकिस्तान और चीन के होश उड़ाने भारत आया पहला राफेल। डिप्टी एयर फोर्स चीफ एयर मार्शल वी आर चौधरी ने राफेल विमान में एक घंटे तक उड़ान भी भरी। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि वायुसेना को जो पहला राफेल विमान मिला है वह आर बी 01 नंबर का है।अधिकारियों के मुताबिक फ्रांस की कंपनी भारत को जो राफेल विमान दे रही है, वह फ्रांस की वायुसेना के बेड़े में शामिल लड़ाकू विमान से भी एडवांस है।

गौरतलब है कि सितंबर 2016 को भारत और फ्रांस के बीच 36 राफेल विमान खरीदने की फाइनल सौदे पर दस्तखत हुए थे। इन विमानों की कीमत 7.87 बिलियन यूरो रखी गई थी। बता दें कि राफेल सौदे पर लोकसभा चुनाव से पहले भारत में खूब सियासत भी देखने को मिली थी।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads