जिलाधिकारी ने लिया निर्वाचन सम्बन्धी व्यवस्थाओं का जायजा

नई टिहरी (गढ़ निनाद ब्यूरो)

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) डाॅ0 वी0 षणमुगम, मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई व पुलिस विभाग के एआरओ विपिन कुमार ने जनपद के विकासखण्ड मुख्यालय कीर्तिनगर/हिन्डोलाखाल पहुँचकर निर्वाचन सम्बन्धी तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

उन्होंने रिटर्निंग आफिसर/उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर अनुराधापाल, खण्ड विकास अधिकारी व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे संयुक्त रूप से स्ट्रांग रूम का बारीकी से निरीक्षण करें तथा स्ट्रांग रूम में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें। डॉ0 वी0 षणमुगम ने निर्वाचन से जुड़े अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।

देवप्रयाग विकास खण्ड मुख्यालय हिन्डोलाखाल पहुंचकर जिला निर्वाचन अधिकारी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का भी निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads