नव नियुक्त आयुक्त ने ली बैठक

पौड़ी/टिहरी - गढ़ निनाद संवाददाता

नव नियुक्त आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन, आज गढ़वाल आयुक्त कार्यालय पौड़ी पहुंचे। इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर, अपर जिलाधिकारी डा0 एस के बरनवाल, उपजिलाधिकारी मनीष कुमार आदि अधिकारी व कार्मिकों ने उनका स्वागत कर उनसे शिष्टाचार भेंट की। नव नियुक्त आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन ने इससे पूर्व यूनिवर्सिटी ऑफ़ ऑक्सफ़ोर्ड में भारत सरकार प्रयोजित एक वर्ष का पोस्ट ग्रेजुएशन डिपार्टमेंट ऑफ़ पर्सनल ट्रेनिंग कोर्स किया है। वे सचिव राज्यपाल उत्तराखण्ड, जिलाधिकारी देहरादून, सूचना महानिदेशक, अपर सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति, सूचना प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, ग्रामीण विकास, ऊर्जा आदि विभाग, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग, मुख्य विकास अधिकारी चमोली, हरिद्वार आदि विभिन्न पदों पर तैनात रहे हैं।

आयुक्त गढ़वाल श्री रविनाथ रमन ने कार्यालय कक्षों, शौचालय एवं परिसर का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने अपर आयुक्त कोर्ट कक्ष का निरीक्षण के दौरान कक्ष को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया। जबकि कार्यालय शौचालय में नियमित स्वच्छता बनाये रखने तथा एग्जाॅस्टफैन लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने दोनो अभिलेखागार हिन्दी एवं आँग्ल का निरीक्षण किया तथा कार्यालय कक्षों में पटलों का निरीक्षण कर पटल सहायकों से संपादित कार्यो की जानकारी ली।

गढवाल आयुक्त ने प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गढवाल आयुक्त कार्यालय से संपादित विभागीय कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि राजस्व वादों का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता रहेगा।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads