*हिण्डोलाखाल से *अभियुक्त नरेश पुत्र श्री दर्मियान ग्राम नंदोली पट्टी पौड़ीखाल थाना हिंडोलाखाल जिला टिहरी गढ़वाल* से *65 पौव्वे अंग्रेजी शराब बरामद*
कैम्पटी - (गढ़ निनाद ब्यूरो)
आज 3 अक्टूबर को चौकी नैनबाग थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी महोदय नरेन्द्र नगर के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत स्थान धोपड़ा खड्ड के पास बने गोदाम के पास से अभियुक्त कुशाल सिंह पुत्र श्री जबर सिंह ग्राम घिल्डी चक पो0 सुमन क्यारी पट्टी सिलवाड़ थाना केम्पटी, जिला टिहरी गढ़वाल के कब्जे से 05 पेटी व्हिस्की पौव्वे व 01 पेटी बोतल अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल हरियाणा ब्राण्ड के गिरफ्तार कर थाना केम्पटी पर मुकदमा अपराध संख्या 28/19 धारा 60(1) EX ACT पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में हाकम सिॆह, सिकन्दर सिंह शामिल रहे।
हिन्डोलाखाल- दिनांक 2 अक्टूबर
2 अक्टूबर को थाना हिंडोलाखाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत स्थान बागी बनगढ तिराह हिण्डोलाखाल से “अभियुक्त नरेश पुत्र श्री दर्मियान ग्राम नंदोली पट्टी पौड़ीखाल थाना हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढ़वाल” से “65 पौव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हीस्की के बरामद” अभियुक्त को माल के गिरफ्तार कर थाना हिंडोलाखाल पर मुकदमा अपराध संख्या 11/19 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया।
फोटो प्रतीकात्मक |
हिन्डोलाखाल- दिनांक 2 अक्टूबर
2 अक्टूबर को थाना हिंडोलाखाल पुलिस द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाए गए सघन चैकिंग अभियान के अंतर्गत स्थान बागी बनगढ तिराह हिण्डोलाखाल से “अभियुक्त नरेश पुत्र श्री दर्मियान ग्राम नंदोली पट्टी पौड़ीखाल थाना हिंडोलाखाल, जिला टिहरी गढ़वाल” से “65 पौव्वे अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हीस्की के बरामद” अभियुक्त को माल के गिरफ्तार कर थाना हिंडोलाखाल पर मुकदमा अपराध संख्या 11/19 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया।