टिहरी विधायक नेगी ने दिखोल गांव-मन्ज्यूड सुरंग का किया निरीक्षण

नई टिहरी * गढ़ निनाद

टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने दिखोल गांव और मन्ज्यूड गांव में पहुंचकर ऑल वेदर परियोजना के लिए बनने वाली सुरंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि ग्रामीणों के साथ हुए समझौते का कड़ाई से पालन किया जाय।

विधायक ने कहा कि सुरंग के बनने से जहाँ चम्बा में जाम से निजात मिलेगी वहीं उत्तरकाशी आने जाने वालों को सुविधा मिलेगी।उन्होंने कहा सुरंग निर्माण का प्रभाव लंबे समय तक ग्रामीणों की जमीन और मकानों पर पड़ेगा।विधायक ने कहा कि निर्माण से पड़ी दरारों का सही तरीके से अध्ययन किया जाय। ऑल वेदर रोड़ से निकलने वाले मलवे को चिन्हित डंपिंग जोन में ही डाला जाय परियोजना के जो भूमि संबंधित प्रकरण जिला प्रशासन के स्तर पर लंबित पड़े हैं उनको तत्काल निपटाया जाय।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads