टिहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धन सिंह नेगी ने क्यारी गांव स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर सौन्दर्यीकरण कार्य का उदघाटन किया, तथा मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए चार लाख रुपये की धनराशि विधायक निधि से स्वीकृत की। विधायक ने क्षेत्र के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया।
गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने विधायक का फूल-मालाओं से स्वागत किया। विधायक ने कहा कि जनता के हितों का ध्यान रखना और विकास कार्य सदैव उनकी प्राथमिकता में हैं, और कहा कि विधायक निधि का धन उन्होंने टिहरी विधानसभा के विकास के लिए खर्च किया है। विधानसभा ने कहा कि विकास के लिए वह हमेशा तत्पर हैं। साथ ही विद्यायक ने बताया कि विधायक निधि से तीन लाख रुपये स्वीकृत कर माता राजराजेश्वरी मंदिर का सौन्दर्यीकरण कार्य भी करवाया गया है।
इस मौके पर विजेंद्र सिंह नेगी, धर्म सिंह नेगी, अक्षत बिजल्वाण, कृष्णदत्त बिजल्वाण, मातवर सिंह नेगी, जगतंबा बैलवाल, मानमेंद्र बिष्ट, कमान सिंह, प्रताप सिंह, मुकेश समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।