टिहरी बांध पर दो लेन के पुल को एक ही में समेटा: पैन्यूली

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (वार्तां)

कांग्रेस नेता तथा डोबरा चांटी पुल बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक राजेश्वर पैन्यूली ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड में टिहरी बांध की विशाल झील पर निर्माणाधीन डोबरा चांटी पुल को एक लेन में समेट कर राज्य सरकार ने बांधी पीड़ितों को धोखा दिया है और इसके विरुद्ध आंदोलन किया जाएगा।

श्री पैन्यूली ने शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि वह 2008 से इस पुल के निर्माण के लिए संघर्ष कर रहे हैं और सरकार पर लगातार दबाव बना रहे हैं। टिहरी बांध के लिए विशाल झील बनने के कारण 2005 से प्रतापनगर तथा अन्य कई इलाके अलग थलग पड गये थे और तब से वहां के लोग नाव या लम्बी दूरी की यात्रा भारी किराया देकर तय कर रहे हैं और अपने घरों को पहुंच रहे हैं।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads