दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में 2 कई मौत 2 घायल

घनसाली*गढ़ निनाद ब्यूरो

ब्रेकिंग

घनसाली विधानसभा के टुंगरी गाँव के पास सड़क दुर्घटना में यूटिलिटी गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत। सेंदुल -पटुडगाँव मोटर मार्ग के किरेथ -पटुडगाँव के बीच मे आज सुबह लगभग 11 बजे के करीब एक यूटिलिटी खाई में गिर गई।

इस दुर्घटना में खोला ग्राम निवासी श्याम सिंह बिष्ट जो गाड़ी के चालक होने के साथ स्वयं गाड़ी के मालिक भी थे, की मौके पर ही मौत हो गयी। इस इलाके में है सड़क की स्थिति है बहुत खराब। सड़क की चौड़ाई बहुत कम होने से आये दिन दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।

ग्रामीणों एवम मीडिया द्वारा कई बार इस सड़क के बारे में आवाज उठायी गई, बावजूद इसके सड़क की स्थिति नहीं सुधरी। दूसरी ओर श्रीनगर से कोटद्वार की ओर जा रही एक कार दुर्घताग्रस्त हो गई जिसमें आरती पत्नी राजेश शर्मा उम्र37 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजेश शर्मा पुत्र राधेश्याम उम्र 47 और उत्तम पुत्र राजेश शर्मा उम्र 17 घायल हैं।घायलों का ईलाज कोटद्वार के एक अस्पताल में चल रहा है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads