अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी दिखाई

नई दिल्ली

केंद्रीय गृहमंत्री, श्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मुख्य अतिथि के रूप में “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाई। इससे पहले श्री शाह ने नई दिल्ली में पटेल चौक पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।

इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए श्री शाह ने कहा कि आज के एकजुट भारत श्रेय श्री सरदार पटेल को जाता हैं। उन्होंने कहा कि देश हमेशा सरदार पटेल का आभारी रहेगा।

भारत के एकीकरण के इतिहास पर विस्तार से चर्चा करते हुए, श्री शाह ने कहा कि आजादी के समय भारत कई रियासतों में विभाजित था और एकीकृत भारत का अस्तित्व एक चुनौती बड़ी थी। सरदार पटेल ने चुनौतियों के बावजूद अथक प्रयास किया, जिसके कारण भारत का एकीकरण का उदय हुआ।

पूरी खबर: अमित शाह ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर "रन फॉर यूनिटी" को हरी झंडी दिखाई क्लिक कर पढ़ें, गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads