अब मंदार गांव में भी शराब पर प्रतिबंध

देहरादून ब्यूरो

टिहरी जिले की खर्क भैडी ग्राम पंचायत के बाद अब मंदार की नव निर्वाचित ग्राम प्रधान संगीता रावत ने कहा गांव की शादी विवाह में नहीं परोसी जाएगी शराब, लगाया पूर्ण प्रतिबंध नई टिहरी * गढ़ निनाद टिहरी जनपद के विकास खण्ड थौलधार अंतर्गत सीमांत गांव खर्क भैडी के बाद अब जाखणी धार ब्लॉक की मंदार ग्राम पंचायत ने भी शादी विवाह में शराब पीने-पिलाने पर प्रतिबन्ध की घोषणा की है। पंचायत ने फैसला किया है कि ग्राम पंचायत सीमा के अंतर्गत अगर कोई शराब पीने-पिलाते अथवा बिक्री करते पकड़ा गया तो उससे अर्थदण्ड वसूला जाएगा।

मंदार की नव निर्वाचित प्रधान संगीता रावत की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। संगीता ने कहा कि शराब पीने से आज की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उन्होंने सभी लोगों से शराब के पूर्ण प्रतिबंध को आगे आने को कहा।

पूरी खबर "अब मन्दार गांव में भी शराब पर प्रतिबंध​" गढ़ निनाद समाचार पोर्टल पर पढ़ें

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads