नवम्बर में 22 करोड़ लागत से स्मार्ट बनेगी राजपुर रोड़

देहरादून*गढ़ निनाद ब्यूरो*

नवम्बर में 22 करोड़ की लागत से 'स्मार्ट' बनेगी राजपुर रोड़। 18 महीने में पूर्ण होगा कार्य।

आगामी नवम्बर माह में देहरादून की राजपुर रोड़ के दिन बहुरने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार स्मार्ट सिटी प्रा. लि. अगले महीने से स्मार्ट रोड का काम राजपुर रोड से शुरू करेगा। इसके तहत लगभग 22 करोड़ रुपये से आठ किलोमीटर सड़क को स्मार्ट बनाया जाना प्रस्तावित है। कार्य लगभग 18 माह में पूरा किया जाना है,इसके लिए तीन समितियां बनाई गई हैं।

शुक्रवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा.लि. की बैठक हुई। इसमें स्मार्ट रोड का कार्य अगले माह से शुरू होने की बात कही गई। इस दौरान यातायात प्रबंधन समेत सभी बिंदुओं पर चर्चा हुई। स्मार्ट रोड से संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी इसमें शामिल करने की बात कही।

22 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस स्मार्ट रोड़ के लिए तीन समितियां भी बनाई गई हैं।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads