ऋषिकेश में 06 माह से लम्बित लूट के मुकदमें का जल्दी करें खुलासा-अशोक कुमार

देहरादून * गढ़ निनाद

अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था ने थाना ऋषिकेश में 06 माह से लम्बित लूट के मुकदमें का अब तक अनावर्ण न होने को गम्भीरता से लेते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को अपने पर्यवेक्षण में पुलिस अधीक्षक देहात के नेतृत्व में बेस्ट वर्कआउट करने वाले निरीक्षक/उपनिरीक्षक की टीम गठित कर उक्त घटना का अनावर्ण हेतु निर्देशित किया गया है।

आज उक्त घटना से अनावर्ण हेतु ऋषिकेश से आये व्यापार मण्डल के प्रतिनीधियों द्वारा श्री अशोक कुमार से उनके कार्यालय में मिले तथा उन्हे बताया कि दिनांक 19 मई 2019 को उनके क्षेत्र में बीरेन्द्र सिंह चौहान को दुकान से जाते समय बदमाशों द्वारा गोली मारकर सोना एवं जेवरात से भरा बेग लूट लिया था। जिसके सम्बन्ध में थाना ऋषिकेश में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। परन्तु उक्त घटना को 06 माह बीत जाने के बाद भी अब तक अनावर्ण नही हुआ है। तथा बीरेन्द्र सिंह चौहान ही परिवार का एक मात्र सहारा थे जो गोली लगने से दिव्यांग हो गये हैं। जिससे उनके परिवार को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads