एनसीआरबी की वर्ष 2017 की रिपोर्ट में उत्तराखण्ड के आपराधिक आंकड़े

एनसीआरबी की वर्ष 2017 की रिपोर्ट में उत्तराखण्ड के आपराधिक आंकड़े जानिए

देहरादून

एनसीआरबी द्वारा वर्ष 2017 के क्राइम इन इंडिया राज्य वार अपराध आंकड़े जारी किये गये हैं। उक्त आंकड़े वर्ष 2017 में पूरे देश में राज्य वार घटित भारतीय दण्ड संहिता से सम्बन्धित हैं। राज्य वार स्थिति में उत्तराखण्ड राज्यों में अपराध में न्यूनतम से चौथे स्थान पर है। वर्ष 2017 में कुल 12889 भारतीय दण्ड संहिता के अभियोग पंजीकृत किये गये, जो 119.3 अपराध प्रतिलाख जनसंख्या पर पंजीकृत हैं।

आंकड़े और पूरी खबर के लिए क्लिक करें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads