आज कसिगा ग्राउंड में उत्तराखंड व सिक्किम के बीच होगी भिड़ंत

आज कसिगा ग्राउंड में उत्तराखंड व सिक्किम के बीच होगी भिड़ंत। आज कसिगा क्रिकेट ग्राउंड में सुबह9 बजे से उत्तराखंड की भिड़ंत सिक्किम के साथ होगी। इस मुकाबले में उत्तराखंड की जीत तय मानी जा रही है, लेकिन उत्तराखंड टीम का लक्ष्य बड़े अंतर से जीत दर्ज करना होगा, ताकि टीम का रन रेट बेहतर हो सके। उत्तराखंड टीम बखूबी समझ रही है कि अंकों के मामले में पुडुचेरी उससे आगे है। कोई उलटफेर होने पर ही टीम अंकों में बराबरी कर सकती है। ऐसे में रन रेट के आधार पर ही फैसला होगा।हालांकि पिछले मैच में 223 रन पर उत्तराखंड का स्कोर दो विकेट था, लेकिन इसके बाद 71 रनों पर सात विकेट लगातार गिरते चले गए।

आज के मुकाबले होंगे खास

आज उत्तराखंड बनाम सिक्किम, कसिगा स्कूल, सुबह नौ बजे से। असम बनाम अरुणाचल प्रदेश, तनुष क्रिकेट ग्राउंड में। तथा मणिपुर बनाम मिजोरम, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में भिड़ंत होगी।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads