जापान में पिछले 60 सालों का सबसे भीषण तूफान हेजिबीस: 1,600 से अधिक विमान नहीं भर पाए उड़ान
शनिवार को जापान में आया शक्तिशाली तूफान 'हेजिबीस' अब राजधानी की ओर बढ़ रहा है। इस तूफान के कारण एक शख्स की जान चली गई है। जापान में छह दशक के सबसे भीषण तूफान हेजिबीस की वजह से अब तक 73 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। तूफान आने से पहले ही इसके प्रभाव के चलते तेज बारिश हुई थी और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया था।
तूफान की वजह से परिवहन और बिजली सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। भीषण करार दिए गए तूफान की वजह से पहले ही रग्बी विश्व कप के दो मैचों को रद्द करना पड़ा था।
तूफान का असर इतना घातक था कि इसकी वजह से 1,600 से अधिक विमान उड़ान नहीं भर पाए। आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारी ने एक शख्स की मौत की पुष्टि की है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि एक शख्स की कार तूफान के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार का एक हिस्सा भी 49 साल के शख्स पर गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
तूफान प्रभावित क्षेत्र के लोगों से सुरक्षित दूसरे स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाने के लिए इंतजाम भी किए गए हैं।