धन तेरस पर बाजारों में उमड़ी भीड़

नई टिहरी*गढ़ निनाद

25 अक्टूबर को धनतेरस पर जिला मुख्यालय समेत नई टिहरी, बौराड़ी, चंबा ,लंबगांव,घनसाली, चमियाला, देवप्रयाग, हिन्डोला खाल, जामनी खाल तथा नरेंद्र नगर के स्थानीय बाजारों में लोगों ने जमकर खरीददारी की। बौराड़ी के कवर्ड मार्किट एवम ओपन मार्किट में इतनी भीड़ थी कि पैदल चलना दूभर हो गया। वाहनों से सड़कों पर जाम लगा रहा। महिलाओं ने सोने की जमकर खरीदारी की वहीं बौराड़ी बाजार में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही बन्द कर दी।

ज्योतिष के अनुसार आज शनिवार 26 अक्टूबर को भी खरीददारी का मुहूर्त सांय 3-47 तक रहेगा।उसके बाद चतुर्दशी का संयोग तंत्र मंत्र सिद्धि के लिए बहुत ही उत्तम है। शनिवार को चार मुखी दीपक घर के मुख्य दरवाजे पर जलाने से समृद्धि प्राप्त होती है।

अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads