दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के छोटे भाई मनोज सेंगर का निधन

देहरादून ब्यूरो

Crime उन्नाव दुष्कर्म के आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर के छोटे भाई मनोज सेंगर का निधन हो गया है। जब मनोज की मौत हुई तो वह दिल्ली में ही थे। देर रात अचानक उनकी मौत हो गई, माना जा रहा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। मनोज सेंगर रायबरेली जिले में हुए पीड़िता के एक्सीडेंट की घटना में नामजद थे। पीड़िता के चाचा ने इस एक्सीडेंट को साजिश बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दस नामजद लोगों में मनोज का भी नाम था।

मालूम हो कि रायबरेली हादसे में पीड़िता की चाची व मौसी की मौत हो गई थी। जबकि पीड़िता का वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे के बाद उन्हें लखनऊ में भर्ती कराया गया था हालांकि बाद में उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया। इन दिनों कुलदीप सेंगर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads