अंनत थपलियाल ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल मुकाबले में तीसरा स्थान हासिल किया

नई टिहरी*गढ़ निनाद*

ऋषिकेश बापुग्राम निवासी अंनत थपलियाल ने अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के सिंगल मुकाबले में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए तीसरा स्थान हासिल कर देश एवम उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। अंनत ने मिक्स डबल मुकाबले में भी प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया है।

दरअसल दीपावली के दिन यूरोप महाद्वीप के देश लूथेनिया की राजधानी विलनस में एफजेड फोरजा ओपन सीबीसी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इसमें विश्व भर से करीब 16 देशों ने प्रतिभाग किया। इसमें भारत की ओर से अनंत थपलियाल ने भी भाग लिया।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads