अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन: ग्राफिक एरा के छात्र के एप को एक लाख का पुरस्कार

अंतर्राष्ट्रीय आईईईई सम्मेलन के दूसरे दिन: ग्राफिक एरा छात्र के एप को एक लाख का पुरस्कार

देहरादून ब्यूरो

ग्राफिक एरा डीम्ड विवि में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय आईईईई सम्मेलन के दूसरे दिन के पहले सत्र में पिनाक ठक्कर, सीनियर फुल स्टैक रेल्स एंड डेवोप्स इंजीनियर, इंटरनेशनल टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (ITU) सैन जोस, कैलिफोर्निया, यूएसए ने "सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एंड स्टूडेंट रिलेशन मैनेजमेंट" पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत कर ग्लोबल एजुकेशन सिस्टम के आधुनिक तकनीकी पहलुओं पर जानकारी दी। इंजीनियर पिनाक ने रूबी ऑन रेल, मोंगोबीडी, नेटफ्लिक्स, गिटहब इत्यादि में उपयोग होने वाली एडवांस्ड इलास्टिक सर्च (ईएस) टेक्नोलॉजी की जानकारी दी, साथ ही उन्होंने समझाया कि रूबी ऑन रेल अन्य तकनीकिओं की तुलना में बहुत तेज और सुरक्षित है।

सत्र के दूसरे मुख्य वक्ता क्रान्ति लामाथा, मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी, आईटी सुरक्षा लीड और ब्लॉकचैन डेवलपर, फिनावेट इंकॉर्पोरशन, सैन जोस, कैलिफोर्निया, ने अमेरिका से सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित किया। उन्होनें प्रतिभागियों को मॉडर्न और इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज की जानकारी दी, और साथ ही एंटरप्रेन्योर (उद्यमी) बनने के लिए प्रेरित किया। वक्ता क्रान्ति के प्रतिभागियों से उनके स्टार्ट-अप्स के बारे में पूछने पर उपस्थित बीसीए के छात्र जयप्रकाश सिंह ने अपने द्वारा बनायें गए मशीन लर्निग आधारित सॉफ्टवेयर और एप्पस की जानकारी दी। एप्पस को ऑनलाइन जाँच कर क्रान्ति लामाथा ग्राफ़िक एरा के छात्रों की तकनीकी जानकारी से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने छात्र जयप्रकाश सिंह के मशीन लर्निग बेस्ड एप्पस के लिए पुरस्कार स्वरूप एक लाख रुपये प्रदान किए।

सत्र की तीसरी मुख्य वक्ता मिस कृतिका कोटलाना, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, चतुर इंटरनेशनल अकादमी, एलएलसी सैन जोस, कैलिफोर्निया ने “आईटी प्रोफाइल्स एंड अपोरटूनिटीज़” विषय पर ब्याख्यान देकर प्रतिभागीयों को देश विदेश में उत्तम भविष्य और स्वरोजगार अवसर पर विशेषज्ञ के तौर पर सलाह दी।

सत्र के अगले मुख्य वक्ता - प्रो0 (डॉ0) एच एन नागराजा, उप कुलपति, ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय ने पावर इलेक्ट्रॉनिक्स के अनुप्रयोग पर एक चर्चा की और बताया कि कैसे बिजली उपकरणों - जैसे एसी को कम से कम बिजली की खपत के साथ विकसित किया जाता है।

सम्मेलन के अगले सत्र के द्वौरान सेशन चेयर के तौर पर डॉ0 निशांत राय, डॉ0 ऋषि प्रकाश, डॉ0 प्रदीप कुमार जुनेजा, डॉ0 वारिज पंवार ने शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत शोध पत्रों का अवलोकन कर आवश्यक सुझाव भी दिए।

सम्मेलन की संपादक सदस्य डॉ0 प्रीति मिश्रा ने बताया की शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत सभी शोध पत्र आईईईई एक्सप्लोर में ऑनलाइन प्रकाशित किये जायेंगे।

सम्मेलन के समापन सत्र में कन्वेनर संयोजक डॉ0 सचिन शर्मा ने बताया की ग्राफिक एरा के अध्यक्ष प्रो० (डॉ0) कमल घनशाला के मार्गदर्शन में विश्विद्यालय में मेक इन इंडिया, क्लीन इंडिया, फिट इंडिया जैसे भारत सरकार की योजनाओं को साकार किया जा रहा है।

यह भी पढ़े: ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी में दो दिवसीय आईईईई अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 11 अक्टूबर को शुरू

समापन सत्र के अवसर पर प्रो0 (डॉ0) आर सी जोशी, कुलाधिपति, प्रो0 डॉ0 राकेश शर्मा, कुलपति, ग्राफिक एरा डीम्ड विश्वविद्यालय, प्रो0 (डॉ0) संजय जसोला, कुलपति, ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय, प्रो0 (डॉ0) अच एन नागराजा, उप कुलपति, प्रो0 (डॉ0) डी आर गंगोदकर, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स, प्रो0 डॉ0 भास्कर पंत, डीन रिसर्च, प्रो0 (डॉ0) डी पी सिंह, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग, डॉ0 सचिन शर्मा संयोजक और एसोसिएट डीन इंटरनेशनल अफेयर्स, प्रो0 डॉ0 मांगे राम, डॉ0 संतोष कुमार, डॉ0 अंकुर दुमका, डॉ0 प्रीति मिश्रा, डॉ0 उमेश तिवारी, मीडिया प्रभारी शिक्षक रमेश रावत, व सम्मेलन समिति के सभी सदस्यों की उपस्थिति में सभी प्रतिभागीओं को प्रमाण पत्र दिए गए।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads