अबू बक्र अल बगदादी की मौत पर रूस ने जताया संदेह

अबू बक्र अल बगदादी की मौत पर रूस ने जताया संदेह:तुर्की ने किया स्वागत

अमेरिका द्वारा बगदादी को मारने के दावे पर रूस ने संदेह जताया है। बगदादी के वर्ष 2014 से अबतक कई बार मारे जाने की खबरें आ चुकी हैं। वहीं तुर्की ने बगदादी के मारे जाने को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ करार दिया।

रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेन्कोव ने एक बयान में कहा, ‘रक्षा मंत्रालय के पास इदलिब में अमेरिकी सेना की कार्रवाई के बारे में विश्वसनीय जानकारी नहीं है जिसमें बगदादी के मारे जाने की बात कही जा रही है।’

वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रविवार को ट्वीट करके बगदादी के मारे जाने का स्वागत किया और कहा कि यह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘अहम मोड़’ है। उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि सीरिया के भीतर शनिवार रात अमेरिकी सेना की कार्रवाई में आईएसआईएस प्रमुख बगदादी मारा गया।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads