देहरादून*ब्यूरो
प्रदेश सरकार जागेश्वर को उत्तराखंड में देश का पहला स्प्रिचुअल इको जोन बनाने जा रही है। इसके लिए विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को चुना गया है। सरकार की योजना के मुताबिक इस आध्यात्मिक धार्मिक नगरी के 10 किलोमीटर के दायरे में यह विशेष जोन विकसित किया जाएगा। आध्यात्मिक विकास के लिए प्रदेश सरकार अपनी ओर से रियायतें भी घोषित करेगी। इन रियायतों और अन्य औपचारिकताओं को शासन स्तर पर होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। ज्ञातव्य है कि देहरादून में इंवेस्टर समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्प्रिचुअल इको जोन के बारे में बात की थी। पीएम ने कहा था कि उत्तराखंड में इस तरह के केंद्र विकसित किए जाने चाहिए, जो विश्व को आध्यात्मिक ऊर्जा दे सकें और आध्यात्मिकता के केंद्र बन सकें । इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम को आध्यात्मिक इको जोन बनाने जा रही है।