बस और स्कूटी की टक्कर में महिला की मौत

नई टिहरी/पुरोला*गढ़ निनाद

उत्तरकाशी जनपद के पुरोला के नजदीक बस और स्कूटी में टक्कर होने की खबर है। पुरोला-मोरी मोटर मार्ग पर पुरोला से 1.5 किमी0 मोरी की ओर बस uk 07 Pa 2137 एवम स्कूटी-uk 07 df 5773 की आपस मे भयंकर टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार बन्दना पत्नी विक्रम सिंह उम्र 36वर्ष, निवासी ग्राम अगोडा तहसील पुरोला की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई।

स्कूटी में बन्दना के साथ बैठी दूसरी महिला मीनाक्षी पत्नी राजीव अग्रवाल, 49 वर्ष पुरोला को हल्की चोटें आई हैं, जो सामान्य है। पुलिस टीम घटनास्थल पर मौजूद है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads