पंचायत चुनाव के पहले और दूसरे चरण के मतदान के बाद अब 16 अक्टूबर को होने वाले तृतीय एवं अंतिम चरण के मतदान के लिए जिले के नरेंद्रनगर, कीर्तिनगर व देवप्रयाग ब्लॉक में मतदान की तैयारी शुरू हो गई। रविवार को मतदान कर्मियों को ब्लॉक मुख्यालयों में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराने का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को अंतिम चरण के मतदान के लिए दूरस्थ मतदान केंद्रों के लिए पोलिग पार्टियां रवाना होंगी, जबकि शेष पार्टियां मंगलवार को रवाना होंगी।
अंतिम चरण में 16 अक्टूबर को नरेंद्रनगर के 135 देवप्रयाग 113 व कीर्तिनगर के 108 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे। वहीं अंतिम चरण में तीनों प्रखंडों में चुनाव प्रचार भी तेज हो गया है। गांव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शहर में रहने वाले ग्रामीण गांव पहुंचने शुरू हों गए हैं।