गंगोत्री धाम के बाद आज केदारनाथ के कपाट 6 माह के लिए बंद

रूद्रप्रयाग * गढ़ निनाद ब्यूरो*

गंगोत्री धाम के बाद आज केदारनाथ के कपाट बंद। अब छह माह तक केदारनाथ की पूजा ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी।

कल गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने के बाद आज श्रीकेदारनाथ जी के कपाट आज सुबह भैयादूज के शुभ अवसर विधी विधान से शीतकाल के लिए बंद कर दिये गये हैं। मंदिर के मुख्य रावल भीमाशंकर ने स्वंयभू ज्योतिर्लिंग को समाधी रूप देकर भस्म से ढक दिया। सुबह 5:30 पर बाबा की पंचमुखी भोग मूर्ती का श्रंगार कर मूर्ती को चल विग्रह डोली मे रखकर भक्तों के दर्शनों के लिए रखा गया। डोली अपने शीतकालीन गद्दीस्थल ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ के लिए प्रस्थान कर गयी है।

श्री केदार की उत्सव डोली आज अपने पहले पड़ाव रामपुर मे रात्री विश्राम करेगी और 31 अक्टूबर को अपनी शीतकालीन गद्दीस्थल ऊखीमठ पहुंचेगी जहां छह माह तक केदारनाथ की पूजा ओमकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ मे होगी। प्रशासन और बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अधिकारियों की मौजूदगी मे केदारनाथ के कपाट बंद करने के बाद चाबी उप जिलाधिकारी ऊखीमठ को सौंपी गयी।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads