बिक ब्रेकिंग: चमोली में गहरी खाई में गिरा वाहन 10 लोगों के मरने की आशंका,कई यात्रियों के घायल होने की खबर,अन्तेयष्टि में जा रहे थे सभी।
गहरी खाई में गिरा वाहन, दस लोगों के मरने की आशंका, प्रशासन की टीम मौके पर।चमोली जिले में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे में दस लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, कई लोग घायल होने की खबर है।
चमोली जिले के देवाल-घेस मोटरमार्ग पर एक वाहन खाई में गिर गया। एसडीएम थराली के मुताबिक वाहन में 18 से ज्यादा लोग सवार थे। आशंका जताई जा रही है कि हादसे में दस लोगों की मौत हुई है, जबकि कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि वाहन सवार सभी लोग अंत्येष्टी में शामिल होने जा रहे हैं। फिलहाल, प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि घटनास्थल दूर होने के चलते रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचने में काफी दिक्कत हुई।
न्यूज़ अपडेट।शनिवार रात को चमोली के वलाण गांव निवासी एक व्यक्ति की देवाल के एक होटल में मौत हो गई थी। जिसके बाद गांव के कुछ लोग रविवार सुबह में उनके अंतिम संस्कार के निकले थे और मैक्स दुर्घनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें मृतकों के नाम जयवीर सिंह (30) पुत्र नारायण सिंह, जय सिंह (42) पुत्र पुष्कर सिंह, कैलाश सिंह (40) पुत्र गोविंद सिंह, मदन सिंह (55) पुत्र केदार सिंह, दरवान सिंह (65) पुत्र राम सिंह, सुरेंद्र सिंह (53) पुत्र बलवंत सिंह, धर्म राम (59) पुत्र पार सिंह, गोपाल सिंह (37) पुत्र खिलाफ सिंह, मदन सिंह (32) पुत्र पदम सिंह सभी मृतक ग्राम-बलाण गांव के निवासी शामिल हैं। घायलों के नाम मोहन सिंह (36) पुत्र भजनसिंह, हिम्मत सिंह (60) पुत्र हयात सिंह, आलम राम पुत्र हयात राम, महावीर सिंह पुत्र भजन सिंह (वाहन चालक 32वर्ष ) गोपाल सिंह (52) पुत्र गोविंद सिंह निवासी ग्राम-बलाण।
जबकि वहीं दूसरी ओर बदरीनाथ हाईवे पर पाताल गंगा में एक ट्रक करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जोशीमठ थाना प्रभारी जयपाल नेगी ने अनंत आवाज को बताया कि आज सुबह चार बजे ऋषिकेश से तपोवन (जोशीमठ) सीमेंट लेकर जा रहा एक ट्रक पाताल गंगा के पास अचानक अनियंत्रित होकर करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें चालक धर्मेंद्र प्रकाश (47) पुत्र मेयर सिंह, निवासी कालागड़ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया