पांडुलिपि संरक्षण को संग्रहालय हेतु जमीन दे सरकार

पुराना दरबार ट्रस्ट के पास पुरानी टिहरी की विरासत से जुड़ी कई चीजें मौजूद हैं और उनके संरक्षण के लिए एक संग्रहालय की जरुरत

नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 31 अक्टूबर 2019

पुराना दरबार के ट्रस्ट के ट्रस्टी ठाकुर भावनी प्रताप सिंह ने आज नवदुर्गा मंदिर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि उनका ट्रस्ट पाडुलिपियों के संरक्षण और संग्रह को लेकर काम कर रहा है। भवानी प्रताप ने कहा कि पुराना दरबार ट्रस्ट के पास पुरानी टिहरी की विरासत से जुड़ी कई चीजें मौजूद हैं और उनके संरक्षण के लिए एक संग्रहालय की जरुरत है। वह इसके लिए सरकार और टीएचडीसी से अनुरोध करेंगे की वह दरबार ट्रस्ट को भूमि आवंटित करें। जिससे झील में डूब चुके शहर से जुड़ी चीजों को वहां पर रखा जा सके। भवानी ने अफसोस जताया कि THDC अथवा सरकार को तो टिहरी शहर डुबोने से पहले यह काम कर लेना चाहिए था। उन्होंने सवाल किया कि हमारा तीन मंजिला महल डूबा है उसके बदले हमें 300 वर्ग मीटर प्लाट मिला। क्या इतने में संग्रहालय बन सकता है?

पूरी खबर: पांडुलिपि संरक्षण को संग्रहालय हेतु जमीन दे सरकार गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads