देहरादून ब्यूरो
सिनेमा जगत के सुपरस्टार रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्य धनुष के साथ आध्यात्मिक यात्रा पर रविवार को देहरादून पहुंचे। इस दौरान वह केदार नाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, रजनीकांत अपनी बेटी ऐश्वर्य धनुष के साथ जौलीग्रांट एयरपोर्ट से ऋषिकेश के स्वामी दयानंद आश्रम में पहुंचे। ऋषिकेश पहुंचने पर प्रशंसकों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। वह सोमवार को रात्रि विश्राम फाटा में ही करेंगे।
वहीं मंगलवार को सुपरस्टार रजनीकांत बाबा केदार के दर्शन करेंगे। इसके बाद बुधवार को भगवान बद्रीनाथ में पूजा-अर्चना करने के बाद वापस लौट जाएंगे।







