विकास खण्ड चंबा अंतर्गत कंडाखोली गांव के आठ ग्रामीणों ने लगभग 4 साल पहले दुग्ध डेरी हेतु नाबार्ड के सहयोग से केनरा बैंक नई टिहरी शाखा से 50-50 हजार रुपये का ऋण लिया था। ग्रामीणों द्वारा ऋण चुकाने के बाद भी सब्सिडी नहीं दी गई ।
सब्सिडी न मिलने पर ग्रामीणों में भारी रोष है। कंडाखोली गांव निवासी चंडी प्रसाद बेलवाल ने बताया कि उनके गांव में भगवती और भैरव समूह से जुड़े आठ लोगों ने वर्ष 2014-15 में बैंक से दुग्ध डेरी के लिए ऋण लिया था। सभी सदस्यों द्वारा समय पर ऋण का भुगतान करने के बावजूद भी सब्सिडी नहीं मिली। सदस्यों को करीब साढ़े बारह हजार रुपये की सब्सिडी मिलनी थी लेकिन आज तक किसी भी सदस्य को सब्सिडी नहीं मिल पाई है। इस संबंध में कई बार संबधिंत अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया, लेकिन अधिकारी ग्रामीणों को गुमराह करने में लगे है। समिति सदस्य वीरेन्द्र बैलवाल, मोहनलाल, आत्माराम, मदनलाल, आशाराम, रामलाल, विनोद ने शीघ्र बैंक अधिकारियों से सब्सिडी देने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है
अन्य खबरें: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े