महर्षि वाल्मीकि हमारे प्रेरणा स्रोत -सीमा कृशाली

नई टिहरी * गढ़ निनाद।

टिहरी जनपद में वाल्मीकि जयंती समारोह हर्सोल्लास से मनाया गया। नई टिहरी में वाल्मीकि समाज के लोगों ने महर्षि वाल्मीकि जयंती को धूमधाम से मनाते हुए शहर भर में झांकी और शानदार शोभा यात्रा निकाली। पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली और एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने रिबन काटकर वाल्मीकि जयंती महोत्सव का शुभारंभ किया।

शोभा यात्रा की झांकी में बिजनौर से आए कलाकारों ने आकर्षक नृत्य और करतब दिखाए। रविवार को वाल्मीकि समाज सेवा कल्याण समिति की पहल पर वाल्मीकि जयंती महोत्सव का पालिकाध्यक्ष सीमा कषाली और एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली ने रिबन काटकर शुभारंभ किया।

पालिकाध्यक्ष सीमा कृशाली ने कहा कि सभी को महर्षि वाल्मीकि के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश डियूडी ए वाल्मिकी समिति के अध्यक्ष नंदू कुमार,सचिव दीपक पवार, उपाध्यक्ष अभिषेक कटारिया, सह सचिव चंद्रप्रकाश आदि मौजूद थे। चंबा, बीपुरम,घनसाली, लंबगांव एवम नरेंद्र नगर में भी वाल्मीकि जयंती धूमधाम से मनाई गई।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads