त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान कई ग्राम प्रधान पद पर प्रत्याशियों के बराबर वोट आ गए जहां फ़ैसला लॉटरी (Lottery) से करना पड़ा। जानते हैं कहां कहां हुआ उम्मीदवारों का फैसला पर्ची डालकर-
पिथौरागढ़ ज़िले में भनड़ा ग्राम पंचायत की काउंटिग में ग्राम प्रधान पद पर हरीश सिंह कन्याल और बलवंत सिंह को 145-145 वोट मिले. पिथौरागढ़ के ही गंगोलीहाट विकासखंड की ग्राम सभा पाली में पुष्पा देवी और नीरू देवी को 120-120 वोट मिले.
टिहरी में भिलंगना विकासखंड के मेड ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद पर सुशमा देवी और उर्मिला देवी को 179-179 वोट मिले
पौड़ी में थलीसैंण कांडई ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए शांति देवी और हेमलता देवी को 146-146 वोट मिले. पौड़ी के बीरोंखाल विकासखंड की ढिस्वाणी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान पद सुमन देवी और संगीता देवी को 68-68 वोट मिले. पौड़ी के ही दुगड्डा विकासखंड में बादकोट पंचायत में रीना देवी और पुष्पा देवी दोनों को 78-78 वोट मिले.
कोटद्वार से रीना देवी और पुष्पा देवी को बराबर वोट मिलने के बाद दोनों के भविष्य का फैसला लॉटरी से किया गया.