करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत

नई टिहरी*गढ़ निनाद,31अक्टूबर 2019

विकास खण्ड भिलंगना अंतर्गत नैलचामी गदेरे में मछली मारते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी भेज दिया।

घनसाली थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मनरेड थाना सिलाई सिरमौर निवासी वीरेंद्र (32) पुत्र नातराम मछली मारने मुलगढ़ के पास नैलचामी गदेरे में गया था। इसी दौरान गदेरे में ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि युवक के मौके पर गई पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। इसके साथ ही युवक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। युवक क्षेत्र में मजदूरी का कार्य करता था।

अन्य खबरें गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads