सडक हादसे में घायल एसआई माया बिष्ट नहीं रहीं

रामनगर*गढ़ निनाद,27अक्टूबर

एसआई माया बिष्ट ने तोड़ा दम:राज्यपाल ड्यूटी के वाहन पलटने के दौरान हुई थी घायल

एसआई माया बिष्ट की मौत हो गई है वह विगत दिवस राज्यपाल ड्यूटी के वाहन पलटने के दौरान घायल हो गई थी। उनके निधन के बाद परिवार में कोहराम मच गया । इससे पहले इस हादसे में दो सिपाहियों की मौत हो चुकी है। जबकि काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत की हालत खतरे से बाहर है ।

इस हादसे में माया बिष्ट गंभीररूप से घायल हुई थी । जिसके बाद उनका उपचार चल रहा था। आज माया बिष्ट ने दम तोड़ दिया।माया बिष्ट लालकुआं कोतवाली में 3 साल से तैनात थी। वह विवाहित थी उनकी एक बच्ची है। वह लालकुआं की रहने वाली थी। गुरुवार को भी उनकी हालत बिगड़ गई तो एसएसपी और एसपी सिटी भोटिया पड़ाव स्थित निजी अस्पताल पहुंचकर चार यूनिट खून उपलब्ध कराया।

पूरी खबर: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल पर पढ़े

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads