गुजरात के नाडियाड में 31 अक्टूबर 1875 को जन्मे सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। 31 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। सरदार पटेल को देश का पहला गृह मंत्री बनने का भी सौभाग्य प्राप्त है। आजादी के बाद टुकड़ों में बिखरी 562 रियासतों को एकजुट करके उन्होंने ही एक भारत का निर्माण किया था। इसीलिए वह सरदार कहलाए।
सरदार पटेल ने 1948 में उप-प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़े की पेशकश करते हुए गांधी जी को पत्र को लिखा था, कि “काम का बोझ इतना अधिक है कि उसे उठाते हुए मैं दबा जा रहा हूं। मैं समझ चुका हूं कि अब और अधिक समय तक बोझ उठाने से देश का भला नहीं होगा, बल्कि इसके विपरीत देश का नुकसान होगा।” भले ही गांधी जी ने उनके पत्र को सिरे से नकार दिया था।
पूरा लेख: लौह पुरुष सरदार पटेल को कोटि-कोटि नमन गढ़ निनाद समाचार पोर्टल पर पढ़ें