भारतीय कंपनी ने लॉन्च किया 32-इंच का एलईडी टीवी, कीमत मात्र 6999 रुपए


एजेंसी
नई दिल्ली। भारत की इलेट्रॉनिक्स कंपनी डिटेल ने बाजार में 32 इंच का नया एलईडी टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी की कीमत 6,999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि ये भारतीय बाजार में मिलने वाला 32 इंच का सबसे सस्ते टीवी में से एक है। इस मॉडल के जरिए वो 32 इंच ज्ट सेगमेंट में अपनी जगह बनाना चाहती है। इस टीवी को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और अमेजन से भी खरीदा जा सकता है।
फोटो प्रतीकात्मक
इस टीवी में 32 इंच ए$ ग्रेड पैनल दिया गया है। जिसका डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1280ग्720 पिक्सल है। टीवी में 10ॅ स्पीकर दिया है जो 20ॅ का साउंड आउटपुट देता है। ये डॉल्बी डिजिटल साउंड टेक्नॉलजी को सपॉर्ट करती है। एचडीएमआई और यूएसबी पोर्ट की मदद से इसमें पीसी, लैपटॉप या पेन ड्राइव कनेक्घ्ट कर सकते हैं। इसमें प्रीलोडेड गेम्स और ऑडियो, वीडियो प्रीसेट मिलते हैं जिन्हे आप अपने कंटेंट के हिसाब से बदल सकते हैं।
डिटेल के सीईओ योगेश भाटिया ने कहा कि कंपनी के 17 इंच के टीवी को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी बेहद कम कीमत में नया 32 इंच का टीवी पेश कर रही है। यह टीवी कंपनी के हर घर टीवी का हिस्सा है। अपने इस लक्ष्य के जरिए कंपनी 40 करोड़ भारतीयों को टेलीविजन से जोड़ना चाहती है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads