विदेश यात्रा के दौरान भी वीवीआईपी लोगों के साथ मौजूद रहेंगे एसपीजी सुरक्षाकर्मी

केंद्र सरकार ने एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा पानी वाली दिग्‍गज हस्तियों के लिए एक नया दिशा निर्देश जारी किया है। ... 

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। केंद्र सरकार ने एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) सुरक्षा पानी वाली दिग्‍गज हस्तियों के लिए एक नया दिशा निर्देश जारी किया है। सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब विदेश यात्रा के दौरान भी वीवीआईपी लोगों के साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नए निर्देशों के मुताबिक, एसपीजी सुरक्षा पाए भले ही विदेश दौरे पर क्‍यों न हो एसपीजी सुरक्षाकर्मी साए की तरह उनके साथ मौजूद होंगे। 

सूत्रों ने कहा कि एसपीजी सुरक्षा पाने वाले वीवीआईपी को सरकारी दिशा-निर्देशों का हर हाल पालन करना होगा। यदि एसपीजी सुरक्षा पाने वाला गणमान्‍य व्‍यक्ति विदेश यात्रा के दौरान एसपीजी जवानों को साथ लेकर नहीं जाता है तो उसकी यात्रा रद्द की जा सकती है। गौर करने वाली बात यह है कि अभी हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के कोलंबिया यात्रा की खबर आई है। ऐसे में उक्‍त आदेश बेहत अहम हो जाता है।
Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads