पूर्व प्रधानमंत्री एच0डी0देवेगौड़ा ने किया टिहरी बांध का भ्रमन

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने टिहरी बांध एवं पावर हाउस का भ्रमण कर ली जानकारी।

नईटिहरी*गढ़निनाद* पूर्व प्रधानमंत्री एच0डी0 देवगौड़ा ने टीएचडीसी के अधिकारियों से मुलाकात कर पूर्व पावर हाउस एवं बांध निर्माण संबंधी कार्यों की जानकारी हासिल कर बांध एवं पावर हाउस का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान टीएचडीसी के अधिकारियों ने पूर्व पीएम देवेगौड़ा को पावर हाउस व डैम निर्माण संबंधी कार्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। पूर्व प्रधानमंत्री एच0डी0 देवगौड़ा अपनी टीम के साथ भागीरथीपुरम स्थित गेस्ट हाउस पहुंचे,जहां पर टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक वीके बडोनी सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। 

उन्होंने बांध निर्माण की तकनीक और यहां से होने वाले विद्युत उत्पादन की सराहना की। इसके बाद उन्होंने पावर हाउस का भी भ्रमण किया और अधिकारियों से जाना कि किसी तरह से पावर हाउस से विद्युत उत्पादन होता है।भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने उन्हें बताया टिहरी बांध 2000 मेगावाट व कोटेश्वर बांध 400 मेगावाट विद्युत उत्पादन की परियोजना है। 

इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अधिशासी निदेशक वीके बडोनी व अन्य अधिकारियों से बांध से होने वाले विस्थापन,पुनर्वास व रोजगार आदि के बारे में जानकारी ली। देवगौड़ा ने बताया कि 1996 में अपने कार्यकाल के समय उन्होंने इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए। आज उन्हें डैम देखकर अच्छा लगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक संजीव आर, अपर महाप्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन वीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई आदि मौजूद थे।
Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads