विकास खंड प्रतापनगर क्षेत्र के कारगिल शहीद विजेंद्र मोटर मार्ग का आज तक डामरीकरण न होने से ग्रामीण नाराज हैं।
` शहीद बिजेंद्र सिंह के गांव को जोड़ने वाली स्यालगी- डोडग थापला मोटर मार्ग दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। विगत चार सालों से मोटर मार्ग पर वाहन तो दौड़ रहे है, लेकिन मोटर मार्ग की न तो मानकों के अनुरूप कटिग की गई और न ही डामरीकरण हो पाया। जिससे लगभग दो हजार की आबादी जान जोखिम मे डालकर सफर करने को मजबूर है। खस्ताहाल मोटर मार्ग पर 108 सेवा का संचालन नहीं होने के कारण ग्रामीणों को इस सेवा का लाभ नही मिल पाता है।
लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से बनी स्यालगी-डोडग-थापला मोटर मार्ग पर 4 साल से अधिक समय बीतने के बाद भी आज तक डामरीकरण नहीं हो पाया है। इस मोटर मार्ग के कई जगहों पर ऊबड़-खाबड़ होने के कारण लोगों को जान हथेली में रखकर आवागमन करना पड़ रहा है। विगत चार सालों से ग्राम पंचायत डोडग-थापला के ग्रामीण इसी कच्ची सड़क पर आवागमन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक इस मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाई। बरसात से सड़क पर जगह-जगह मलबे के ढेर पड़े हैं, जिस कारण ग्रामीण को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने शहीद बिजेन्द्र सिंह के नाम से बने इस मोटर मार्ग को ठीक करने की मांग की है।