पंचायत चुनाव परिणामों को इंटरनेट पर डालने को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर पर्ट का गठन

नई टिहरी * गढ़ निनाद

टिहरी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायती) डाॅ0 वी0 षणमुगम ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2019 के निर्वाचन परिणामों को इन्टरनेट पर प्रदर्शित करने के लिए जनपद स्तर सहित विकासखण्ड स्तर पर पर्ट (पंचायत इलैक्शन रिजल्ट ट्रांसमिशन)/PERT (Panchayat Election Result Transmission) दल का गठन किया है।

पर्ट दल द्वारा नोडल अधिकारी के नेतृत्व में विकासखण्डों का सभी सम्प्रेषण स्वान (SWAN) सेन्टर के माध्यम से किया जायेगा। तकनीकि व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति में सम्बन्धित नोडल अधिकारी जनपद स्तर के पर्ट दल को निर्वाचन परिणामों की प्रतिलिपि उपलब्ध करायेगें तथा जनपद स्तर का पर्ट दल नोडल अधिकारी के नेतृत्व में ऐसी सूचनाओं को संकलित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था करेंगे तथा इनका समयबद्ध सम्प्रेषण करेगें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद स्तर के पर्ट दल का नोडल अधिकारी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सौरभ रतूड़ी को नामित किया है। जबकि विकास खण्ड स्तर पर विकास खण्ड चम्बा में खण्ड विकास अधिकारी मान सिंह राणा, भिलंगना में खण्ड विकास अधिकारी कीर्ति बल्लभ नेगी, जाखणीधार में खण्ड विकास अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी कीर्ति सिंह पंवार, देवप्रयाग में खण्ड विकास अधिकारी सोनम गुप्ता, कीर्तिनगर में खण्ड विकास अधिकारी राजपाल सिंह नेगी, नरेन्द्रनगर में खण्ड विकास अधिकारी जयेन्द्र राणा, प्रतापनगर में खण्ड विकास अधिकारी बिजेन्द्र खण्डूड़ी, थौलधार में खण्ड विकास अधिकारी विनोद रावत व जौनपुर में खण्ड विकास अधिकारी पुष्कर सिंह बिष्ट को पर्ट दल का नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

Share:

Related Posts:

Search This Blog

Definition List

header ads