वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 को नियुक्त सुरक्षा बल (पुलिस बल/पीएसी/होमगार्डस/पीआरडी) की ब्रिफिंग ली। उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतू नियुक्त सुरक्षा बल (पुलिस बल/पीएसी /होमगार्डस/पीआरडी/ग्राम प्रहरियों की ब्रिफिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2019 के अन्तर्गत जनपद टिहरी गढ़वाल में 9 विकास खण्डों में तीन चरणों मे मतदान होना है। जिसमें दिनांक 5 अक्टूबर को प्रथम चरण भिलंगना, जाखणीधार व चम्बा, द्वितीय चरण में दिनांक 11अक्टूबर को प्रतापनगर, थौलधार व जौनपुर तथा तृतीय चरण में 16 अक्टूबर को देवप्रयाग, कीर्तिनगर व नरेन्द्रनगर में चुनाव होना है।
त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत चुनाव 2019 में 1035 ग्राम प्रधानों, 7309 वार्ड सदस्य, 351 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 45 जिला पंचातय सदस्यों *हेतु* विकासखण्ड भिलंगना को 02 जोन व 11 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 218 मतदान स्थलों में 63 संवेदनशील व 32 अति संवेदनशील एवं एक बूथ वाले मतदेय स्थल 155 दो बूथ वाले मतदेय स्थल 30 एवं तीन बूथ वाले मतदेय स्थल 01 हैं।
- विकासखण्ड जाखणीघार को 01 जोन व 07 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिसमें कुल 117 मतदान स्थल है। जिसमें से 21 संवेदनशील व 24 अति संवेदनशील एक बूथ वाले मतदेय स्थल 99, दो बूथ वाले मतदेय स्थल 09 हैं।
- विकासखण्ड चम्बा को 01 जोन व 08 सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जिसमें कुल 123 मतदान स्थल है। जिसमें से 55 संवेदनशील व 05 अति संवेदनशील एक बूथ वाले मतदेय स्थल 87, दो बूथ वाले मतदेय स्थल 18 हैं।
- विकासखण्ड प्रतापनगर को 01 जोन व 08 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 123 मतदान स्थल है जिसमें से 30 संवेदनशील व 35 अति संवेदनशील एक बूथ वाले मतदेय स्थल 85, दो बूथ वाले मतदेय स्थल 19 हैं।
- विकासखण्ड थौलधार को 01 जोन व 05 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 110 मतदान स्थल है जिसमें से 28 संवेदनशील एक बूथ वाले मतदेय स्थल 86, दो बूथ वाले मतदेय स्थल 12 हैं।
- विकासखण्ड जौनपुर को 01 जोन व 10 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 152 मतदान स्थल है जिसमें से 58 संवेदनशील व 20 अति संवेदनशील एक बूथ वाले मतदेय स्थल 146, दो बूथ वाले मतदेय स्थल 03 हैं।
- विकासखण्ड नरेन्द्रनगर को 01 जोन व 08 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 135 मतदान स्थल है जिसमें से 43 संवेदनशील व 01 अति संवेदनशील एक बूथ वाले मतदेय स्थल 111, दो बूथ वाले मतदेय स्थल 12 हैं।
- विकासखण्ड देवप्रयाग को 01 जोन व 09 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 113 मतदान स्थल है जिसमें से 19 संवेदनशील व 04 अति संवेदनशील एक बूथ वाले मतदेय स्थल 99, दो बूथ वाले मतदेय स्थल 07 हैं।
- विकासखण्ड कीर्तिनगर को 01 जोन व 09 सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल 108 मतदान स्थल है जिसमें से 21 संवेदनशील व 03 अति संवेदनशील एक बूथ वाले मतदेय स्थल 86, दो बूथ वाले मतदेय स्थल 11 हैं।
इस अवसर पर श्री धन सिह तोमर, पुलिस उपाधीक्षक टिहरी, श्री विपिन कुमार, पुलिस उपाधीक्षक संचार, श्रीमती जूही मनराल, पुलिस उपाधीक्षक एवं श्री सुशील रावत प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन चम्बा, श्री रविन्द्र यादव, प्रभारी चुनाव सैल आदि मौजूद रहे।