चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग आज भारत दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार यानी आज मुलाकात होने वाली है। इस मुलाकात से एक दिन पहले दोनों देशों की कंपनियों के बीच एग्री, मिनरल, टेक्सटाइल और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर जैसे कई मुददों पर चर्चा हुई। दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने ट्रेड और निवेश बढ़ाने पर जोर दिया। चीनी प्रतिनिधियों ने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध गंगा की तरह शाश्वत हैं। चीन के प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले कुछ सालों में हमारा भारत में निवेश बढ़ा है।
फिक्की द्वारा आयोजित इंडिया-चाइना बिजनेस मीटिंग एंड साइनिंग सेरेमनी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा 75 बिलियन डॉलर के व्यापार से दोनों देश 100 बिलियन डॉलर के व्यापार की ओर बढ़ रहे हैं।
आज यानी शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत पहुंच रहे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग के बीच तमिलनाडु के महाबलीपुरम में मुलाकात होगी। समुद्र किनारे बसे इस शहर में काफी प्राचीन मंदिर हैं, इन मंदिरों का चीन से भी पुराना रिश्ता है। यही कारण है कि महाबलीपुरम को इस समिट के लिए चुना गया है।