तोली-ग्वालना मोटर मार्ग बदहाल: दुर्घटना के इंतजार में विभाग

नई टिहरी * गढ़ निनाद

पौड़ीखाल-तोली-ग्वालना-नगर मोटर मार्ग पर उगी झाड़ियां दुर्घटना को न्योता दे रही है। साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों को जंगली जानवरों का भी खतरा बना हुआ है। सड़क किनारे उगी झाड़ियों से संकरे व अंधे मोड़ों पर दूसरी ओर से आने वाले वाहन दिखाई न देने से भिड़ंत होने का डर बना रहता है।

इसके साथ ही जंगल घास-लकड़ी को जाने वाली महिलाओं व स्कूल जाने वाले बच्चो को भी जंगली जानवरों का खतरा बना हुआ है। दो पहिया वाहनों से यात्रा करना तो और भी खरतनाक हो गया है। कई बार दो पहिया वाहन फिसलने से दुर्घटना भी हुई हैं। इस संपादक ने ईई अस्थायी खंड कीर्तिनगर को ज्ञापन भेजकर सड़क किनारे उगी झाड़ियों को काटने की मांग की है।

उक्त मोटर मार्ग का तोली से ग्वालना तक का डामरीकरण न होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है।पौड़ी खाल से तोली तक जो पेन्टिंग हुईं थी वह भी उखड़ गयी है।बरसात के कारण गड्डे बन गये हैं जो दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं। लोक निर्माण विभाग एवम छेत्रीय विधायक से बार बार अनुरोध करने पर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गढ़ निनाद ने छेत्रीय विधायक विनोद कण्डारी, लो नि वि कीर्तिनगर एवम जिला प्रशासन से तोली से ग्वालना तक उक्त मार्ग का डामरीकरण करने की मांग की है।ग्राम पंचायत तोली, चपोली ,टकोली एवम नगर के ग्रामीणों ने उक्त मोटर मार्ग को कोटेश्वर-भासों तक शीघ्रातिशीघ्र बनाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि मोटर मार्ग बनने से उन्हें ब्लॉक ,तहसील और जिला मुख्यालय नई टिहरी जाने-जाने में आसानी होगी।

Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads