नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर नई टिहरी प्रेस क्लब सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि नशा मुक्त भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डा. सचिन ने बताया कि 6 अक्तूबर से यह अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मेडिटेशन से नशे को रोका जा सकता है कहा कि शराब से अर्थ व्यवस्था मजबूत होती है यह सिर्फ सरकार का भ्रम है। सचिन ने कहा देश-विदेश में देहरादून की पहचान एजुकेशन हब के रूप में है, लेकिन वर्तमान में नशा कारोबारियों के रडार पर देहरादून में रहने वाले युवा वर्ग है। देश को कमजोर करने वाली शक्तियां युवाओं को नशे के गर्त में धकेलने का काम कर रही है।
राड्स संस्था के अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्र के गांवों में शादी-विवाह और धार्मिक कार्यों में कॉकटेल पार्टियों के आयोजन से नशा घर-घर दस्तक दे रहा है। इस तरह पनप रहे नशाखोरी को रोकने में महिलाएं अहम भूमिका निभा सकती है।