हिंडन एयरपोर्ट गाज़ियाबाद से पिथौरागढ़ की पहली हवाई सेवा कल से शुरु



गाज़ियाबाद उ0 प्र0
हिंडन एयरपोर्ट गाज़ियाबाद से पिथौरागढ़ की पहली हवाई सेवा कल से शुरु। गाज़ियाबाद उ0प्र0 के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए कल 11 अक्टूबर की दोपहर एक बजे हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है।काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अब हिंडन एयरपोर्ट उड़ान भरने को तैयार है। पिथौरागढ़ के लिए होने वाली पहली उड़ान का किराया करीब ढाई हजार रुपए होगा। नवंबर में हिंडन से शिमला और कर्नाटक के हुबली के लिए उड़ान सेवा की शुरुआत होनी है।
फोटो प्रतीकात्मक
हिंडन एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक हिंडन एयरपोर्ट से हुबली एयरपोर्ट के लिए 6 नवंबर से उड़ान शुरू होगी। वहीं उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए 11 अक्टूबर को हिंडन सिविल एयरपोर्ट से पहली व्यावसायिक उड़ान भरी जाएगी। हेरिटेज एविएशन नामक कंपनी यहां से पहली उड़ान भरेगी।कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक आगे आने वाले समय में यहां से देहरादून, हुबली, गुलबर्गा, शिमला, फैजाबाद, जामनगर, नासिक और कन्नूर के लिए भी उड़ाने मिलेंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 'उड़ान' योजना के तहत हिंडन एयर सिविल टर्मिनल का उद्घाटन किया था। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब तक गाजियाबाद के हिंडन की पहचान सिर्फ वायु शक्ति के रूप में होती थी, लेकिन अब आम आदमी भी यहां से उड़ान भर सकता है। इस हवाई सेवा से उत्तराखंड में जहां आम आदमी को आने जाने की सुविधा उपलब्ध होगी वहीं पर्यटन गतिविधियों को भी बल मिलेगा।


Share:

Search This Blog

Archives

Definition List

header ads