विकास खण्ड कीर्तिनगर के ग्राम बन्दासा में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत होने से वहां प्रधान का चुनाव रदद् हो गया है। प्रत्याशी की बीते मंगलवार को आकस्मिक मौत हो गई थी।सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश डिमरी ने बताया कि बीते दिन बन्दासा में प्रधान पद की प्रत्याशी का आकस्मिक निधन होने के कारण यहां पर प्रधान का चुनाव रद किया गया है। जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत पद के लिए चुनाव होंगे।
टिहरी जिले के विकास खण्ड प्रताप नगर, जौनपुर और थौलधार में चुनाव 11 अक्टूबर को
पोलिंग पार्टियां रवाना जनपद के तीन विकास खण्डों प्रतापनगर, थौलधार व जौनपुर में 11 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा। दो विकासखंडों के लिए बुधवार को 227 पोलिग पार्टियां रवाना हो गई है, जबकि एक विकासखंड के लिए 149 पार्टियां गुरुवार को रवाना होंगी।
दूसरे चरण के मतदान को पोलिग पार्टियां विकासखंडों से मतदान केंद्र के लिए रवाना हुई है। मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा। सभी मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरूस्त की गई है। थौलधार विकासखंड में 24909 पुरुष व 23894 महिला मतदाता हैं, जबकि जौनपुर में 30322 पुरुष व 28529 महिला मतदाता हैं। वहीं प्रतापनगर विकासखंड में 29316 पुरूष व 28877 महिला मतदाता हैं। जिले में अंतिम चरण में कीर्तिनगर, नरेंद्रनगर व देवप्रयाग ब्लाक में मतदान होना बाकी है।